How to apply for birth certificate online 2019

ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये 2019 !
How to apply for Birth Certificate Online

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है , यदि आप घर बैठे ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो कैसे बना सकते है ! जन्म प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन भी बना सकते है और ऑफ़लाइन भी , क्योकि अभी के समय में स्कूल हो या कॉलेज हो या किसी भी एजुकेशन विभाग हो सभी जगह जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत है ! तो आप कैसे बना पायेंगे घर बैठे ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र जो हम आपको यहाँ पर स्टेप & स्टेप बताने वाले है,तो आप पोस्ट को पूरा पढ़े और इसी तरह की नयी - नयी जानकारी के लिये हमें सब्सक्राइब कर ले जिससे हमेशा आपको उपडेट मिलता रहेगा ! NetSamadhan.com

ऑनलाइन या ऑफ़लाइन जन्म प्रमाण पात्र बनाने के लिए जरुरी दस्तवेज 
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो !
  • आधार कार्ड या वोटर कार्ड (कोई भी एक प्रुफ) !
  • एपलीकेशन  फॉर्म (Birth certificate application form) !
  • सेसेल्फ़ डिक्लेरेशन फॉर्म (Declaration-Form Birth certificate application form) !
  • ग्राम प्रधान या नगर पार्षद और पटवारी द्वारा हस्ताक्षर हुई रिपोट !
यहाँ भी पढ़े :- आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर से 2019
जन्म प्रमाण पत्र Ofline बनाने का प्रोसेस 

  • जन्म प्रमाण पत्र अप्लीकेशन फॉर्म की सारि जानकारी भरे ! 
  • अप्लीकेशन फॉर्म अपने गांव के सरपंच या नगर पार्षद से वेरिफाई करवाना होगा ! 
  • अपने गांव के पटवारी से वेरिफाई करवाना होगा ! 
  • अपने गांव या पास के csc यानी जन सेवा केंद्र में जाये ! 
  • csc में आपका फॉर्म ऑनलाइन फिल किया जायेगा और आपकी एक cidr id जनरेट कर दिया जायेगा ! 
  • आपके सरे डॉक्यूमेंट अपलोड किया जायेगा ! 
  • फॉर्म भर जाने पर यहाँ से आपको रसीद मिलेगा ! 
  • यदि आपके डॉक्यूमेंट सही पाए जाते है ,तो तहसीलदार आपके लिए एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी कर देगा ! 
  • आप 10 दिन के बाद उसी सेंटर पे जाकर अपना सार्टिफिकेट ले सकते है ! 
यहाँ भी पढ़े :- Lebar card online apply all state 2019 

ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र applay करने का प्रोसेस 


  • webside पर जाये (Uttar Pradesh)
  • अपने आप को सिटीजन की तरह रजिस्टर करे !
  • ऑनलाइन आवेदन में आय प्रमाण पत्र सलेक्ट करे ! 
  • जन्म प्रमाण पत्र में सही जानकारी भरे ! 
  • अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करे ! 
  • सबमिट पे क्लीक करे ! 
  • फॉर्म को प्रिंट करके रख ले ! 
  • फ़ीस पमेन्ट करे !
  • NetSamadhan.com
जब आप अपना फॉर्म फुलफिल करते है ,तो वहा पर  आपको प्रमाण पत्र क्रमांक जारी कर दिया जाता है ! 
आपको फ़ीस जमा करने के बाद 7 दिनों का इंतजार करना होता है ! आपका जन्म प्रमाण पत्र 7 दिनों  के अंदर बन जाता है ! ध्यान रहे जन्म प्रमाण पत्र आपको अपने वेबसाइड से ही डाउनलोड करना होता है ! आपके पास पोस्ट ऑफिस या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जायेगा ! यदि आपकी कोई सेलरी आती है तो आप सेलेरी स्लिप भी वहा पर डाल सकते है ! आपको यह ध्यान देना है !

यहाँ भी पढ़े :- pan card kaise banaye ek din me 2019

निचे सभी राज्य का लिंक दिया गया है ,आप इस लिंक से अपना जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते है :- 

1.Uttar Pradesh (Click Here)

2.Madhya Pradesh (Click Here)

3.Gujrat (Click Here)

4.Delhi (Click Here)

5. Karnataka (Click Here)

6.Bihar (Click Here)

7.Jharkhand (Click Here)

8.Maharashtra (Click Here)

9.Tamil Nadu (Click Here)                                  

10.Haryana (Click Here)

11.Odisha (Click Here)

12.Telangana (Click Here)

13.Tripura (Click Here)

14. Rajasthan (Click Here)

15.Chhattisgarh (Click Here)

16.Punjab (Click Here)

17.Bengal (Click Here)

18.Himachal Pradesh (Click Here)

19.Uttarkhand (Click Here)

20.Jammu and Kashmir (Click Here)




महत्यपूर्ण जानकारी :-










Previous
Next Post »