Online rasid kaise kate bihar 2019

किसी भी जमीन का घर बैठे ऑनलाइन  लगन रसीद कैसे काटे 2019 new updete 












नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है ,की आप घर बैठे किसी भी जमीन का रसीद (लगन) ऑनलाइन कैसे काट या कटा सकते है ! क्योकि आज के दोर में किसी के पास इतना टाइम नहीं की कर्मचारी के पास जा के रसीद कटा सके ! आज कल कर्मचारी भी बहुत कामो के दवाब में हमें समय पे समय दिया करते है, की आज वोलम नहीं है या आज छूटी नहीं आज यहाँ मीटिंग है कल वहाँ ! इस परेशानी को देखते हुये हमरे बिहार सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है ! जिससे आप घर बैठे किसी भी जमीन का लगन काट सकते है और किसी भी जमीन का विवरण देख सकते है ! जमीन का ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज कर सकते है ! stetas देख सकते है ! यदि आप इन सारी बातो को जनान चाहते है ,तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े आपको यहाँ पर पूरी जानकारी मिलेगी ! 

 रसीद काटने के लिये क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिये 

जमीन का रसीद या खता नंबर और खेसरा नंबर ग्राहक का नाम होना अनिवार्य है !
नेट बैंकिंग होना अनिवार्य है ! बिना नेट बैंकिंग के आप रसीद का रकम पेय नहीं कर पाएंगे !आप डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड से पाये नहीं कर सकते है ! सिर्फ आप नेट बैंकिंग से ही कर सकते है ! यदि आप के पास SBI का नेट बैंकिंग है तो सबसे अच्छा होगा ! यदि आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है ,तो आप ऑनलाइन ही अपने अकॉउंट को आप नेट बैंकिंग घर बैठे कर सकते है !

ऑनलाइन रसीद (लगन )कैसे काटे 

सबसे पहले आपको बिहार की ऑफिशल वेबसाइड पे जाना होगा जो आपको निचे लिंक मिल जायेगा !
बिहार की ऑफिशल वेबसाइड लिंक :- Click Here  


जिसमे आपके सामने इस तरह का वेबसाइड देखने को  मिलेगा जैसे ही आपके सामने इस तरह विडो आयेगा तो आपको सबसे ऊपर बाये तरफ एक पॉप दिखे गा आपको उस पोपो पे क्लिक करना होगा !







जैसे ही आप इस पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया विंडो खुल जायेगा जैसे इस तरह का दिखे गा ! 

आपको सबसे निचे दये तरफ एक टोपोप दिखे गा आपको इस पे क्लीक करना होगा ! जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने सर्च बार ओपन होगा इस तरह का :- 

आपको पूरा डिटेल यहाँ पे भरना होगा जैसे सबसे पहले आप अपने जिले का नाम चुने उसके बाद अपना अंचल चुने उसके बाद अपना हल्का का नाम चुने उसके बाद अपना मौजा का नाम चुने उसके बाद आप अपना जमीन का विवरण कैसे देखना चाहते है ! पृष्ट संख्या से या रेयत के नाम से या प्लाट नंबर से या खाता नंबर से य समस्त पंजी के नाम से ! में बताना चाहुगा की आप जमीन के खता नंबर से ही देखे आपको आसानी होगी ! जैसे ही आप सारी डिटेल भरेंगे और खोजे पे क्लीक करेंगे तब आपके सामने उन खाता के जमीन किन -किन किसानो का है ,ये सभी किसानो का नाम यहाँ पे शो हुंगे ! तब आपको जिस किसान का लगन देखना या लगन काटना है ,उस किसान का के नाम पे देखे पे क्लीक करे ,जैसे ही आप देखे पे क्लीक करेंगे उस किसान का पूरा बोयरा खुल जाएगा !इस समय आप सही ढंग से खता नंबर ,खेसरा नंबर ,रकवा नंबर और किसान का नाम मिलान कर लेना है ! 

इसके बाद आपको बकाया देखे पे क्लीक करना होगा ! जैसे ही आप बकाया देखे पे क्लीक करेंगे उसका यो सारी डिटेल खुल जायेगा जिसमे उसका पूरा बकाया राशी और कुल देये राशी दिखाई देगा ! 










यहाँ पे आप पाँच ऑप्सन देगा "रजिस्टर विवरण " "पिछला भुगतान देखे" "पुनः खोज करे " "लंबित भुगतान देखे " " ऑनलाइन भुगतान करे "यहाँ पे आप किसान जो भी विवरण देखना चाहते है देख सकते है ! 

ऑनलाइन भुगतान कैसे करे :-
आपको ऑनलाइन भुगतान करे पे क्लीक करना होगा जैसे ही आप ऑनलाइन भुगतान पे क्लीक करेंगे आपके सामने खता का विवरण आ जायेगा और निजी विवरण दिखेगा जिसमे आपको किसान का नाम ,किसान का पता और किसान मोबाइल नंबर देना होगा !

ये सारी प्रक्रिया करने के बाद Terms and Conditions पे क्लीक करना होगा जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके डेशबोर्ड के ऊपर हिस्से पे depostior id और transaction id शो हुंगे आपको इस का स्क्रीन शार्ट ले लेना है जिससे आपको भुगतान यदि किसी कारन बस फ़ैल हो जाता है ,तो ये transaction id से आप रसीद निकल सकते है ! 



अब आपको यहाँ पे अपना पेमेंट डिटेल सलेक्ट करना होगा फिर सम्बिट पे क्लीक करना होगा ! आपको इस का स्क्रीनशोर्ट निचे दिया हुआ है ! आपको इस से पुर सहयता मिलेगी ! 


अब आपको ये डारेक्ट आपने जो बैंक सलेक्ट किये है उस बैंक की नेट बैंकिंग की पोर्टल पे ले जायेगा ! जिसका स्क्रीनशोर्ट निचे दिया हुआ है !आपको इस से पुर सहयता मिलेगी  !
यहाँ पे अपना यूजर id और पासवर्ड डालना है जैसे ही अपने बैंक से लगन का रकम पेय करेंगे आपके डेशबोर्ड पे रसीद शो हो जायेंगे ,जिसमे आपको रसीद को प्रिंट कर के अपने कस्टमर को दे सकते है ! जिसका स्क्रीनशोर्ट निचे दिया हुआ है ! आपको इस से पुर सहयता मिलेगी !

दोस्तों हम उम्मीद करते है ,कि ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमें कमेंट करके जरूर बतायेगा और यदि आपके पास और कुछ सवाल है तो हमें कमेंट में जरूर बताये ! और यदि आप नई -नई जानकरी जानना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब कर सकते है !






Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Unknown
admin
31 July 2019 at 21:22 ×

sir me payment karta hu nahi hota hai mere pas net banking hai sara process karta hu hojata hai but payment karte time user id or profile password ya login password dono dal k dekha but payment nhi hota hai sir plz help me invilid user id or password bata ta hai but sbi k yono pe login hojata hai
but payment nhi ho rha hai

Reply
avatar
Unknown
admin
20 September 2019 at 10:42 ×

Jharkhand land rasid kaise Kate website

Reply
avatar