Bihar rtps online apply kaise kare 2019-20 !
बिहार जाति निवास आय कैसे Online घर बैठे Apply करे !
नमस्कार दोस्तों आज आप इस पोस्ट में जानेगे की बिहार Rtps ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कैसे कर सकते है ! 2019 में New website चालू हो चूका है जिससे आप घर बैठे जाती, निवास और आया ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! और Happiness की बात ये है की आप जहा से ऑनलाइन आवेदन करेंगे वही से आप बना हुया जाती ,निवास और आया प्राप्त कर सकते है !
अभी इस website पे बहुत साडी सेवेयाँ जुड़ी हुयी है और जुड़ने वाली है ! जो आने वाली दिनों में बहुत ही आसानी से आप Home बैठे Apply करेंगे और घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे ! अब आपको Block का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है ! तो चलिए जान लेते है कैसे -क्या प्रोसेस है Styp By Styp हिंदी में !
Rtps आवेदन कैसे करे
सबसे पहले आपको Rtps की New official website पे जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है और साथ स्क्रीन शार्ट भी दिया गया है ! New Official Website
अब यहाँ पे आपको कुछ Best Practices (Important Alerts) दिया गया है जिसे आप पढ़ भी सकते है और कुछ जानकारी लेना चाहते है तो ले सकते है ! तो चलिए आगे बढ़ते है !
यहाँ पे आपको सबसे Right साइड में सबसे ऊपर में चार option मिलेगा जहा से आप LOGIN , Register Yourself , Forgot Password ,Track Application Status दिया गया है ! जिससे आप LOGIN कर सकते है और register कर सकते है और Password को Forgot कर सकते है और Application Status को Track कर सकते है !
यहाँ पे आपको सबसे पहले Register Yourself पे क्लिक करके registration करना होगा या आप पहले से Register है तो डारेक्ट LOGIN कर सकते है ! तो चलिए जान लेते है कैसे registration किया जाता है !
registration कैसे करे :-
सबसे पहले आपको registration करने लिए इस लिंक पे क्लिक करना होगा Click Here जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन पे एक popup ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी देना होगा जिसका Screenshots निचे दिया गया है जिससे समझने में आसानी होगी !
यहाँ पे आपको सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम देना होगा और Email Id और Mobile No. और Password देना होगा ! Password आपको इस तरह से देना होगा Ex - Password should be 8 to 15 characters with at least one special character(*[@#$%^&+=]), one numeric, one small case and one upper case letter (i.e Abcd@123)
Password देने के बाद आप अपना State सलेक्ट करना होगा उसके बाद captcha code बॉक्स में देना होगा validate पे क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे तो आपके स्क्रीन पे एक नई popup ओपन होगा जिसमे आपको Otp देना होगा जिसका स्क्रीन शार्ट निचे दिया गया है !
यहाँ पे अपने जो Email Id और Mobile No. registration के समय दिए थे उस पे Otp भेजा जाता है जो आपको यहाँ पे देना होगा उसके बाद captcha code बॉक्स में भरना होगा उसके बाद Submit करना होगा ! जैसे ही आप Submit पे करेंगे आपके स्क्रीन पे registration success का message शो जायेगे !
बधाई हो आपका registration success हो गया !
अब आप डारेक्ट register Email Id और Password दे के डारेक्ट Login कर सकते है
Online Apply के लिए Login कैसे करे :-
सबसे पहले यहाँ पे आपको सबसे Right साइड में सबसे ऊपर में Login Botan पे क्लिक करना होगा जैसे ही क्लिक करेंगे आपके डेशबोर्ड पे एक popup ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी देनी होगी जिसका Screenshot निचे दिया हुआ है !
यहाँ पे आपको registration के समय जो Email Id और Password दिए थे यहाँ पे आपको वही Email Id और Password देना है और captcha code बॉक्स में देना होगा फिर लॉगिन करना होगा जैसे ही आप Login करेंगे तो आप डारेक्ट देसबॉर्ड पे पहुंच जायेंगे जिसका स्क्रीन शार्ट गया है ! जिससे आपको समझने में सुबिधा होगी !
यहाँ पे आपको 4 option मिलेगा :-
(1.) manage profile
(2.) apply for service
(3.) view status of application
(4.) message & alerts
यहाँ पे आपको सभी 4 option का अलग -अलग काम दिया गया है ! जो निचे एक -एक करके सभी 4 option को के काम है और कैसे Use कर सकते है पूरी प्रक्रिया दिया गया है ! जिससे आपको समझने में आसानी होगी !
(1.) manage profile :- इस में आपको 3 option मिलेगा view profile (citizen) ,edit profile (citizen) और change password जिससे आप अपना profile को देख सकते है ! profile को edit कर सकते है और आप password को change भी कर सकते है !
(2.) apply for service :- इसमें आपको 1 option मिलेगा view all available services जिसमे आप सभी योजना & स्कीम का आवेदन कर सकते है ! जिसमे 44 सेवा प् सकते है ! यहाँ से ही आप जाती ,निवास और आया और बहुत तरह की Service का Apply कर सकते है !
(3.) view status of application :- इसमें आपको 4 option है जिसका अलग -अलग काम दिया गया है !
(4.) message & alerts :- इसमें आपको 2 option है जिसका अलग -अलग काम दिया गया है !
दोस्तों चलिए हम जान लेते है की यदि में जाती ,निवास या आया बनाए के लिएApply Online कैसे करते है
जाती ,निवास और आया का Online Apply 2k19 कैसे करे :-
सबसे पहले आपको apply for service पे जना होगा जो left साइड में 2 न० पे दिया गया है ! जैसे ही आप इस पे Click करेंगे view all available services जैसे ही आप Click करेंगे तो आपको बहुत साडी सर्विस आपके देसबॉर्ड पे शो हो जायेगे जिसमे आपको Choose होगा की आप क्या Apply चाहते है ! Ex - जैसे मैं निवास बनाना चाहता हु तो आप निवास बनाने के लिए 35 नंबर में Issuance of Residence Certificate at CO level पे Click करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके डेशबोर्ड एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पूरा Details fills होगा ! कैसे भरना है उसका Screenshots निचे दिया हुआ है जिसमें समझने में आपको आसानी होगी !
यहाँ पे आपको अपना पूरा Details fill करना होगा ! और ख़ुशी की बात ये है की आप जहाँ से आवेदन करेंगे उस Portal से आप अपने बने हुए सार्टिफिकेट को डौन्लोड भी कर सकते है ! अब Blocks का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है !
यदि आप बने हुए सार्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड करेंगे उसके बारे में भी जनाना चाहते है, हमें Comments box में ज्यादा से ज्यादा कमेंट करे में उसके लिए भी एक स्पेशल पोस्ट करके बता देंगे !
दोस्तों हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आप सबो को Useful लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ whatsapp & facebook group में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कमेंट में हमें अपना अनमोल सुझाव दे !
Thanks
ConversionConversion EmoticonEmoticon