pan card kaise banaye ek din me 2019

2 घंटे के अंदर pan card कैसे बना सकते है 2019 :- 




 दोस्तों आज हम बात करने वाले है, की आप यदि पैनकार्ड Create चाहते है या फिर किसी कस्टमर का पैनकार्ड बनाना चाहते है ! तो आप सिर्फ 2 घंटे के अंदर pancard कैसे बना सकते है ! 2019 में आप सिर्फ 2 घंटे के अंदर ही बना सकते है, यहाँ पे आपको पूरी जानकारी मिलेगी आप कहा से आवेदन करेंगे और कैसे आवेदन करेंगे ! आपका पैनकार्ड 2 घंटे अंदर आपके MAIL ID  पे भेज दिया जाएगा !


डॉक्यूमेंट क्या - क्या लगेगा :- 


सबसे अच्छी है की आपको कही भी डॉक्यूमेंट नहीं Sends पड़ेगा लेकिन आप ध्यान रखे की आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर link होना जरूरी है ! अगर आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Link नहीं है , तो आप 2 घंटे में पैनकार्ड नहीं Create सकते है ! 

Pancard apply Online Process 2019 :- 


1. सबसे पहले आपको NSDL की Offocial साईड  पे जाना होगा जिसका लिंक यहाँ पे दिया गया है, Click Here 

2. अब जिसके लिए आप पैनकार्ड आवेदन कर रहे है, उसका लास्ट नाम ,फर्स्ट नाम, और मिडिल नाम फिर  उसका जन्म तिथि और मोबाइल नंबर  EMAIL ID  आप ध्यान पूर्वक भरे ! 

३. फिर आप आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है, उस मोबाइल नंबर में 1 OTP  भेजा जायेगा जो OTP द्वारा आपको सत्यापित करना होगा ! 

4. यहाँ आप ध्यान रखे की आपको कही भी आपको Address भरना नहीं पड़ेगा आप आधार कार्ड में जो भी 
Address है वह ऑटोमेटिक फील हो जायेगा ! 

5. अब आपको फॉर्म भरना होगा जैसे माता का नाम या पिता का नाम पैनकार्ड में किसका नाम देना है, माता या पिता का वह भी आपको Salect करना होगा ! 

६. सब कुछ फील करने के बाद आपको ONLINE या फिर DEBIT कार्ड या PAYTM के माध्यम से रुपया पे करना होगा जैसे ही आप पेमेंट करेंगे उसी  समय आपने जो EMAIL ID  दिया है उसी EMAIL ID पे पेमेंट रिसीव पैनकार्ड का फॉर्म भेज दिया जाता है ! 

7. ध्यान रखे आपके मोबाइल में सबसे पहले एक बार OTP भेजेगा फिर सबसे लास्ट में OTP भेजता है ,जिसे आप सही -सही ध्यान पूर्वक सत्यापित करना होगा ! 

8. पेमेंट करने का रिसीव जैसे ही आपके EMAIL ID में आएगा उसके 1  या 2  घंटे के बाद आपके  EMAIL ID पे E पैनकार्ड भेज दिया जाता है ! और 10 से 15 दिनों के बाद Posts ऑफिस द्वारा आपके Adrees पे पैनकार्ड आ जायेगा ! 
 आप यहाँ से भी Apply Online कर सकते है ! 

NSDL Pan Card apply link :- Click Here 












Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
9 September 2019 at 16:15 ×

bahut he badiya post likhi hai apne pan card banawane ki

Congrats bro rovin singh chauhan you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar