45 करोड़ लोगों को मिलेगा नया यूनिक नंबर ये नंबर लेने से मिलेगा सरकारी लाभ 2019

45 करोड़ लोगों को मिलेगा नया यूनिक नंबर ये नंबर लेने से मिलेगा सरकारी लाभ 2019












शुरू  होने जा रहा आधार जैसा एक और Service ,45 करोड़ लोगो को मिलेगा नया Unique नंबर !
इस Unique नंबर को लेने पर ही उन्हें मिलेगा सरकारी स्किम के profit  ! यह यूनिक नंबर देश के लगभग 45 करोड़ो people को दिए जायेंगे ! यह काम देशव्यापी Stage जायेगा ! नई सरकार के गठन के तुरंत बाद यह Service work आरम्भ हो जायेगा ! सुप्रीम कोर्ट के निर्देश में श्रम मंत्र्यालाय की देख - रेख में इस service को पूरा किया जायेगा !

यह Unique नंबर किस कामगारों के लिये होगा 

आधार की तरह ही नया Unique Number देश के अशगंठित क्षेत्रों  काम करने वालो के लिए होगा ! श्रम मंत्रयालय के एक अनुमान  मुताबिक़ अभी देश में अशगंठित क्षेत्रों में Service करने वालो की संख्या 45 करोड़ से अधिक है ! मतलब वे लोग है जिन्हे सरकारी समाजिक सुरक्षा योजना का कोई Profit नहीं मिलता ! कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने श्रम मंत्रयालय को को अशगंठित क्षेत्रों के कामगारों के Ragistration करने का  निर्देश दिया था ! अभी देश में ऐसे कोई अकरे नहीं है ,जो हमें अशगंठित क्षेत्रों में काम करने वालो की सटीक जानकारी दे सके और उन कामगारों का Detials दे सके ! 

कौन करेगा यह काम 

अशगंठित क्षेत्रों के कामगारों के Ragister के बदले उन्हें Unique नंबर दिए जायेंगे ! दो प्रकार से इस Service को किया जाएगा  ! एक तो श्रम मंत्रायल इस पंजीयन के लिए Apps बनाएगा ! इस App पर जाकर अशगंठित क्षेत्रों के लोग खुद को Ragister कर सकेंगे ! दूसरा तरीका होगा कॉमन सेर्विसे सेंटर (Csc ) के माध्यम से ! अशगंठित क्षेत्रों के कामगार किसी भी कॉमन सेर्विसे सेंटर (Csc ) पर जाकर खुद को पंजीकृत करा सकेंगे ! इसके लिए उन्हें मामूली Service Charges देना पड़ेगा ! आईटी मंत्रायल के अधीन काम करने वाले कॉमन सेर्विसे सेंटर (Csc ) के सीईओ डी.सी. त्यागी ने बताया की अगले महीने से यह काम Starts हो जाएगी ! उन्होंने बताया की Ragister वाले कामगारों  युविन  नमक  उनिक  दिया जायेगा ! इस No स्व ही उनकी पहचान होगी और उन्हें सरकारी स्किम लाभ मिल सकेगा ! इनमे पेंशन से लेकर स्वस्थ Services जैसी स्किम शामिल होगी ! त्यागी ने बताया की 45 करोड़ लोगो   को पंजीकृत करने का का काम कोई Small काम नहीं है ! यह Mini आधार की तरह होगी ! चार शाल पहले छोटे उद्यमी को भी Ragister कर उन्हें उधोग आधार नंबर दिया गया था ! छोटे उद्यमी को उधोग आधार नंबर देने का Service एम् इस एमई मंत्र्यालय की तरफ से किया गया था ! 

कौन - कौन लोग शामिल होंगे 

त्यागी ने बताया की किसी कंपनी को चोर अन्य किसी भी जगह  वाले व्यक्ति अशगंठित क्षेत्रों में आते है ! इन सभी का Ragister किया जाएगा ! चाहे वह घर में काम करने वाली Maid हो या दुकान में काम वाले श्रमिक या आगनबाड़ी में  वाली महिलये ! अभी अशगंठित क्षेत्र के कामगार सरकार के कई Profit से इशलिये वंचित राग जाते है , की Goverment के पास उनका कोई अकरा नहीं है ! श्रम मंत्र्यालय के तरफ से इस Ragister की पूरी तैयारी कर ली गयी है। और इस दिशा में काम  करने की प्रिक्रिया भी Starts हो चुकी है ! नई सरकार के गठन के तुरंत बाद ही यह काम Starts हो सकता है ! देश की कई राज्य Government अशगंठित क्षेत्रों के कामगारो को Ragister करने काम शुरू कर चुकी है ! लेकिन रास्टीय स्तर पर अब तक ऐसा कोई प्रयाश Start नहीं किया गया है !



















Previous
Next Post »