mobile number ko aadhar card se kaise link kare

आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर add कैसे करे (register mobile number in aadhar card online)


























आज के समय में सभी के पास Aadhar cards होना कितना जरुरी है, ये बात आप सबो को पता ही होगा !लेकिन उतना ही जरुरी है आज के दौर में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Ragisters होना ! इससे हम ऑनलाइन अपने personals डिटेल जैसे - नाम ,पता ,Dob ,एड्रेस Change कर सकते है ! ऑनलाइन अपना आधार कार्ड Downloads कर सकते है ! इसलिये हमारे आधार कार्ड हमारा parmanent नंबर Add हो तो बेहतर रहेगा ! अगर आप अपने आधार कार्ड में Mobile Number Updates करना चाहते है तो ये posts आपके लिये बहुत ही Usefull हो सकता है ! इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप कैसे घर बैठे अपने android मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Change /Updates कैसे करे ?


यहाँ भी पढ़े :- RozDhan Earn and Refer Program से पैसे कैसे कमाए in hindi
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या updates  करने की जरुरत कभी न कभी हम सबको पर जाती है ! जैसे -आप अपना मोबाइल नंबर बदल रहे हो या आधार कार्ड में कोई टेम्परोरी नंबर Add हो ,तो ऐसे में आपको एक परमानैंट नंबर अपने आधार में उपडेट कर लेना चाहिए ! 

इसकी Process बहुत ही आसान है और आप घर बैठे अपने Computer या Android Mobile से कर सकेंगे ! इस Posts में आपको अपने मोबाइल नंबर चेंज या उपडेट करने की पूरी Process Detials बताये गया है ! 
यहाँ भी पढ़े :- YouTube चैनल की सभी Videos को एक साथ कैसे डाउनलोड करे

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Changes या Updates कैसे करे ? 

सबसे पहले आपको Uidai की ऑफिसियल websites पे जाना होगा ,उसके बाद पूरी प्रक्रिया आपको स्टेप by स्टेप निचे बताया जा रहा है  - https://uidai.gov.in/ (Click Here )
जैसे ही आप इस बेबसाइड पे जायेगे आपको इस तरह का homepages आपके dashboard आ जायेगा ! जिसका Screenshots दी गयी है ! 


























यहाँ भी पढ़े :- किसी भी जमीन का घर बैठे ऑनलाइन  लगन रसीद कैसे काटे 2k19 

आपको यहाँ पे 2 नंबर पे Order Aadhar Re-Print पे क्लीक करना होगा जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके सामने एक न्यू विंडो open होगा exa - 


























यहाँ पे आपसे कुछ Persnol detials देना होगा जैसे :- 

  •  आधार नंबर या Vid नंबर 
  •  Security Code 
  • .Request Otp 

यहाँ भी पढ़े :- लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है 2k19 :-  
























यहाँ भी पढ़े :- CSC VLE को सातवीं आर्थिक जनगणना का काम करने की पूरी जानकारी 2k19

ये सारी डिटेल जैसे ही आप भरेंगे Request Otp में आपको दो ऑप्शन दिया गया है !
यदि आपके Register Mobile no है तो इसे tick करे !


 


दि आपको अपना न्यू मोबाइल नंबर Add करना है तो आपको इस बॉक्स में tick करना है !
 
यहाँ भी पढ़े :- 45 करोड़ लोगों को मिलेगा नया यूनिक नंबर ये नंबर लेने से मिलेगा सरकारी लाभ 2k19

यदि आप अपना new मोबाइल नंबर Add करना है, तो I have Totp पर ही clik करे ,clik करते ही आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर देना है और आगे का प्रोसेस Follow करना है ! यहाँ से देखे :-https://www.netsamadhan.com/2019/04/how-to-print-aadhar-card-without.html

इसमें आपका न्यू मोबाइल नंबर भी Add हो जायेगा और आपका आधार कार्ड भी आप Aadhaar Re-print भी कर पाएंगे ! 
यहाँ भी पढ़े :- इंडिया के हिंदी पॉपुलर ब्लोग्स सबसे ज्यादा earning करने वाला 

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको ये पोस्ट कुछ जानकारी मिली होगी तो इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे like करे और ज्यादा से ज्यादा कमेंट करे ! 























Previous
Next Post »