blog ki traffic badhane ke liye 2019 ki sabse best master tips

ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए 2019 की सबसे बेस्ट मास्टर टिप्स


नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में आपसबो को ब्लॉग कि ट्राफिक को केसे बढ़ाये इस के बारे में बात करने वाला है ! एक ब्लॉगर के सामने सबसे बड़ी दिकत होती है अपनी ब्लॉग का ट्राफिक केसे बढाये ? हमेशा प्रयास हर कोई करता है लेकिन सफलता कुछ ही लोगो को ही मिलता है वो कुछ ही लोग होते है जो अपने ब्लॉग पर लाखो में ट्राफिक ला पाता है ! आज हम आपको ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ने के लिए 2019  कि 4 टिप्स और ट्रिक के बारे में बात करने वाले है ! 

 ट्रैफिक कैसे बढ़ाये :- 4 Master  Tips to Increase Your Blog Traffic in Hindi . 





बेबसाइड  ट्रैफिक बढ़ाने के लिए हमेशा एक ही तरीके से काम नहीं करना चाहिए ! समय के अनुसार टिप्स तरीके और फार्मूला बदलते रहते है ! इसलिये हमें  नए तरके अपनाने चाहिए ! तब हम अपनी बेसाइड पर सचमुच ट्रैफिक बढ़ा पाएंगे ! 

अपनी बेबसाइड का ट्रैफिक काशी बढ़ाये 2019 की नई 4 ट्रिक 


जिस तरह दुकान पर जितने कस्टमर होते ही उतनी ज्यादा सेल और मुनाफा होता है ,बिलकुल वैसे ही आपको बेबसाइड पर जितना आधीक ट्रैफिक मिलेगा उतनी ही ज्यादा आपको ब्लॉग की इनकम होगी ! 



 (1) गूगल खोज ( Google Search ) :- 

ब ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे ाचा तरीका है आपकी साइड का गूगल सर्च के टॉप में आना और इसके लिए आपको गूगल की गाइडलाइन को फॉलो करना होगा ! 
गूगल सर्च में अपनी डिजिटल उपस्थित को बेहतर बनाने के लिए आपको गूगल सर्च काउसिल से शुरुआत करनी होगी ! सबसे पहले अपनी साइड को गूगल सर्च  काउसिल में सम्बिट  करे ! 
उसके बाद आपको अपनी साइड को गूगल गाइडलाइन के अनुसार बनाना होगा ! उद्हारण के लिए आपको साइड का डिजाइन ,SEO सेटअप लोडिंग स्पीड,लेआउट etc 
सबको गूगल के अका ड्रिंग बनाना होगा ! ताकि गूगल आपकी साइड को अशनि से क्राल और इंडेक्स कर सके ! फिर आप गूगल सर से ट्रैफिक लाना शुरू कर सकते है ! 
यहाँ भी पढ़े :- Csc Digi Gaon शुरू करने के लिए VLE को मिलेगा 3 लैपटॉप और एक प्रिंटर बिलकुल मुफ्त !

(2) ट्रैफिक विश्लेषण ( Traffic Analysis )

गूगल के अनुसार आपको अपनी साइड का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए साइड ट्रैफिक का विश्लेषण, अनुकूलता विवरण और धर्यता प्राप्त करने की जरुरत होती है ! 

  • आपको यह निर्धारित करना होगा कि ,
  • आपके पाठक कौन है ? 
  • आपकी साइड पर कहा - कहा से ट्रैफिक अत है ?
  • ऑडियंस ऑफ के कंटेंट को कितने समय तक पढता है ?
  • आपकी साइड के टॉप ट्रैफिक सोर्स कौन -कौन से है ?
  • आपकी साइड पर कौन - कौन ही कंटेंट को विजिटर ज्यादा पसंद करते है ?


यह सब पता करने के बाद आपको समस्याओं के समाधानओं को लागु करना होगा और यह देखना होगा की आप कहा पर बेहतर कर सकते है ! 

ट्रैफिक विश्लेषण करने के लिए आप अपनी साइड पर गूगफल एनालिटिक्स का उपयोग कर सकते है ! ट्रैफिक विश्लेषण के लिए सबसे बेहतर  फ्री टूल है ! 
यहाँ भी पढ़े :- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2019

( 3 ) यूटुब चैनल (YouTube Channel )


अब टेक्स्ट कंटेड जगह वीडियो कंडेड को ज्यादा पसंद किया !  भविष्य में 5G टेक्नोलॉजी आने के बाद वीडियो कंटेड की मांग और ज्यादा बढ़ेगी ! 

इसके लिए बेहतर होगा कि आप अपने ब्लॉग और बेबसाइड के नाम से ही यूटुब चैनल बनाये और अपने ब्लॉग पोस्ट्स के लिए वीडियो बनाये और उनकी दिष्क्रोसॉन में अपने ब्लॉग का लिंक दे ! 

इससे न सिर्फ आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा बल्कि आपके लिए एक अलग से प्लेट फॉर्म भी बन जायेगा जहा पर आपकी फेन फ्लोविंग के साथ इनकम बढ़ जाएगी ! 
यहाँ भी पढ़े :- प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 की नई लिस्ट (4) मोबाइल अनुकूल ( Mobile Optimization )
मोबाइल में अपडेट स्टॉप तरफ़ीक  पीछे छोड़ दिया है ! अब लोग कॉम्पिटर से ज्यादा स्मार्टफोन का उपयोग करते है ! ऐसे में अगर आपकी साइड मोबाइल अनुकूल नहीं है तो आप ट्रैफिक का एक बड़ा हिंसा हो रहे है ! 

यहां मेरा मतलब सिर्फ साइड को मोबाइल फ्रेंडली बनाना नहीं है ! मै कहना चाहता हूँ कि आप मोबाइल विजिटर के लिए ही लिखना शुरू कर दे ! ताकि आपको मोबाइल ट्रैफिक ज्यादा मिले ! 

आपकी वेबसाइड का डिजाइन, पेज लोड स्पीड,उपयोगकर्ता अनुभव यह सब मोबाइल के अनुकूल होना चाहिए ! 

निष्कर्ष 

भले ही आप ने साइड खुद बनाई हो या किसी से बनवाई  हो ! आपको उसे ऑप्टिमाइज खुद करना होगा या फिर किसी ऐसे व्यक्ति  को hire  करना होगा, जिसे आपको पूरा विश्वास हो !
यहाँ भी पढ़े :- Modi laptop yojana 2019 online registration यहाँ पर बताई गयी बेबसाइड ट्रैफिक बढ़ाने की ट्रिक और टिप्स  बताई गयी है ! हमें  आप से उम्मीद है की आप सबो के लिए यह पोस्ट उपयोगी रहा होगा ! आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय बता सकते है !





यहाँ भी पढ़े :- आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर add कैसे करे




यहाँ भी पढ़े :- RozDhan Earn and Refer Program से पैसे कैसे कमाए in hindi




                                                                       थैंक्स




























Previous
Next Post »