Aadhar card download With fingerprint portal digital service 2019

Aadhar Card Download Without Mobile no On CSC Portal 2019 ! आधार कार्ड डाउनलोड होगा बिना रजिस्टर  मोबाइल नंबर या otp का  ! 



Aadhar card download by fingerprint portal digital seva 2019
Aadhar Card Print Service Live On CSC Portal 



Helo दोस्तों कैसे है आप लोग मे उम्मीद करता हूँ कि आप लोग बहुत ही अच्छे हुंगे ! दोस्तों आज के Posts में बात करने वाले है ! Csc पोर्टल में एक बहुत ही अच्छी सर्विस Live हुआ है ! आधार कार्ड Prints का सर्विस जिससे सभी Vle बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है ! जिसके बारे में इस Post में पूरी जानकारी मिलने  है कि आप कैसे इस सेवा को अपने पोर्टल में use कर पाएंगे ! आपको कैसे User id और पासवर्ड मिलेगा ये साडी जानकारी आपको यहाँ पे Styp By Styp मिलने वाली है ! 



How to Start Aadhar Card Download Service From CSC ?



अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर (Csc) संचालक है आप बहुत ही आसानी से अपने Digital Seva Portal के जरिये Aadhar Card Print का काम करना चाहते है तो  हम आपको बता दे कि इसके लिए Csc के द्वारा चयनित Vle को User Id और पासवर्ड दिया जायेगा जो उनकी Csc में रजिस्टर ईमेल Id पर भेजा जायेगा ! अभी ये सेवा चालू ही हुआ है इस लिए अभी कुछ ही चयनित Vle को भेजा गया है ! जिससे आप बहुत ही आसानी से आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर से ग्राहक को आधार Prints कर पाएंगे जिसका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं भी होगा उसे भी आप बहुत ही आसानी से आधार Prints कर पाएंगे ! 



Aadhar Print करने में कितना खर्च आएगा :- 



Csc Vle अगर अभी आधार प्रिंट का काम चाहते है तो इनको Pac Code बनाने के लिए 8 रु० का खर्च आएगा (1 Pac Code यानि 1 Aadhar प्रिंट )




ग्राहक से एक आधार कार्ड प्रिंट का Csc Vle 30 रु० चार्ज ले सकते ! हिसाब से Vle को एक आधार प्रिंट पे 22 रु० मुनाफा होगा !



आधार कार्ड Csc के माध्यम से Prints कैसे करे :- 



आधार प्रिंट करने के लिए आपको निचे बताये गए Styp को फॉलो करना होगा !


(1.) Csc से आधार प्रिंट करने के लिए आपको सबसे पहले Official Website पे जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है ! साथ ही स्क्रीन शार्ट भी दिया गया है


Official Website :- Click Here 










(
2.) जैसे ही आप Official Website पे पहुंचे गे Csc के द्वारा दिए गये User Id और पासवर्ड की मदद से आपको लॉगिन करना होगा ! 

(3.) Login होने के बाद आपको आधार Prints का लिंक शो हो जायेंगे जिस पर आपको क्लिक करना होगा !

(4 .) जैसी ही आप Link पे click करेंगे आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगा जिसमे आपको ग्राहक की जानकारी देनी होगी जिसका आधार कार्ड प्रिंट करना चाहते है !

(5.) ग्राहक का नाम ,पिता का नाम पिन कोड और आधार कार्ड का नंबर या इन्ट्रोलमेंट नंबर के जरिये आप 
आधार कार्ड prints कर पाएंगे ! 

(6.) ग्राहक की जानकारी भरने के बाद आपको Print Aadhar के ऑप्शन प् क्लिक करना होगा !


(7.) जैसे ही आप आधार कार्ड प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करंगे आपसे Psc Code की मांग की जाएगी !


(8.) जैसे  Pac Code डालकर सबमिट करेंगे आपको एक कोई भी ग्राहक का चालू मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर एक Otp जायेगा ( आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना अनियार्य नहीं है )


(9.) जैसे ही आप Otp दर्ज करेंगे आपके सामने आधार कार्ड डाउनलोड हो कर आ जाएगा जिसे आप प्रिंट करके अपने ग्राहक को दे सकते है ! 




दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको ये Post Useful लगा होगा ! यदि आपको ये Posts अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और अपने रिस्तेदारो को ज्यादा से ज्यादा Share जरूर करे ! और कमेंट में जरूर बताये ! 

Thanks 








Previous
Next Post »